परम पूज्य सुधांशु जी महाराज एवं डॉ. अर्चिका दीदी के पावन प्रयासों का फल है 'युवा जीवन अभ्युदय' कार्यक्रम। यह समस्त युवाओं, पुरुषों एवं स्त्रियों को एक अवसर देता है ताकि वो अपनी मेहनत, लगन और कुशलता को न सिर्फ निखार सकें बल्कि उसका इस्तेमाल करके स्वयं के लिए एक सुन्दर और समृद्ध जीवन का निर्माण भी कर सकें। आइये, हम सब युवा इस अवसर का पूरा लाभ उठायें और अपना हर सपना पूरा करें।
Comments
Post a Comment