आदतें ही आप पर राज्य करती हैं

आदतें ही आप पर राज्य करती हैं 


जब आप तैयार हो जाते हैं परिवर्तन के लिए, तो पीछे मुड़कर देखना नहीं ।जब हम जीवन में ऐसी स्थिति पा जाते हैं कि आप में वह चिंगारी पैदा हो जाती है जिसे बदलाव कहते हैं और आप सोचते हैं कि आलस्य के कारण हम इससे बाहर नहीं निकल पाए ,इसलिए जल्दी से ऐसी स्थिति से दूरी बना लें, अन्यथा आपका समाज में मान नहीं रहेगा। अपने आप को स्वच्छ करना मतलब लापरवाही से बाहर आए आत्म चिंतन के लिए दर्पण में अपने चेहरे को प्रतिदिन देखकर अपने बारे में जानें क्योंकि सूर्य प्रतिदिन आपके जीवन का एक हिस्सा लेकर चला जाता है हमें इस पर विचार करना चाहिए इसलिए नई और अच्छी आदतें बनाएं। संशय काटो योग की शरण लो।



Comments