प्रभात वेला नव निर्माण की वेला है
प्रभात वेला नव निर्माण की वेला है
निराशा हमारे सोचने के ढंग को बदल देती है अपने विचारों में परिवर्तन लाना पड़ेगा ।और अपने जीवन चर्या को सुधारना पड़ेगा ।एक व्यवस्था बनानी पड़ेगी इसलिए प्रभात वेला में जागकर अपने में नवीनता लाना।हमारे संतो ने भी अपने-अपने ढंग से प्रभात का आनंद लेने को कहा और सद्गुरु द्वारा दिए गए नाम का जप, ध्यान और उसकी महिमा को संसार में देखकर आनंदित हों। ध्यान जीवन की सफलता में सहायक है !

Comments
Post a Comment