वेदों की वाणी: वह शक्ति जो जीवन को रूपांतरित कर देती है
वेदों की वाणी: वह शक्ति जो जीवन को रूपांतरित कर देती है
वेद मंत्र की ध्वनि ब्रह्मांड को प्रभावित करती है! हमें वेद माता की स्तुति करनी चाहिए जिनकी प्रेरणा ही हमारे जीवन का आधार है उनकी कृपा से हमें वास्तविक जीवन की प्राप्ति होती है यह वरदान देने वाली ऐसी जीवन शक्ति है जिससे व्यक्ति क्रियाशील बना रहता है। जिसके दो जन्म हो जाते हैं उनका कल्याण का वरदान देने वाली तथा पवित्र करने वाली यह वेदों की वाणी परमात्मा की वाणी है।जब हमारा दूसरा जन्म गुरु के द्वारा होता है जिनके मिलने से हमारा लोक परलोक दोनों सुधर जाता है और हमारा जीवन सार्थक हो जाता है। वेद मंत्रों के पाठ से ईश्वरीय प्राप्ति के साथ-साथ कृपाएं भी प्राप्त होती है और इसका पाठ करते हुए जो ध्वनि निकलती है उससे सारा ब्रह्मांड प्रभावित होकर अद्भुत ढंग से कार्य करने लगता है। वेद मंत्र ही परमात्मा की वाणी है।
#JeevanPrabhat #Preacher #Guru #Maharajshri #sudhanshujimaharaj #Vedas #VedMantra #GuruKripa #AdhyatmikGyan #JeevanKaMool #VedVani #SpiritualIndia #HinduScriptures #दूसरा_जन्म #गुरु_कृपा #वेदों_की_महिमा #SanatanDharma #SpiritualAwakening #JeevanBadlega #ShabdKiShakti #PowerOfVedas #VedSaar #BrahmandKiShakti #MantraVibration #gyankiroshni

Comments
Post a Comment