मन को शांत करना कठिन नहीं, बस ये करना शुरू करें!
मन को शांत करना कठिन नहीं, बस ये करना शुरू करें!
स्वयं को अंदर से शांत और एकाग्र करने की आदत डालें। लोक व्यवहार और वाणी की मधुरता ही सफलता का मान दंड है ! इंसान हर स्थिति परिस्थिति में किसी भी कार्य को करने के लिए अवसर ढूंढता है कि कब उसका मूड बन जाए और वह एकाग्र होकर कर्तव्य कर्म को कर सके। कर्तव्य कर्म को कुशलता पूर्वक करते हुए अपनी ऊर्जा को उस ओर प्रवाहित करें। जिससे आपको सौभाग्य का अवसर प्राप्त हो। जिंदगी का नियम है कि जब आप शुरुआत में कठिनाईयों की तरफ चलना शुरू करते हैं तो धीरे-धीरे आपकी जिंदगी आसान हो जाती है। लेकिन जब आप जिंदगी को आसानियों की तरफ चलाना शुरू करते हैं तो आगे जाकर आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए हमें अवसर की प्रतीक्षा न करते हुए ,अवसर बनाना चाहिए। तभी हमें अपने कार्य में कुशलता प्राप्त होगी। इसके,; लिए हमें कौशल ज्ञान की आवश्यकता पड़ती है जो हमारे जीवन में सौभाग्य लायें। जिससे हमारी प्रगति हो और घर में सुख शांति आए।
#JeevanPrabhat #Preacher #Guru #Maharajshri #sudhanshujimaharaj #InnerPeace #mentalclarity #शांति_का_मार्ग #आत्मिकशक्ति #ManKiShanti #Ekagrata #MindfulnessHindi #ध्यान #आध्यात्मिकजीवन #SelfDiscipline
Comments
Post a Comment