जो डांटते हैं, वही सच में चाहते हैं तुम्हारा भला
जो डांटते हैं, वही सच में चाहते हैं तुम्हारा भला
सज्जनों का दुख भी कल्याणकारी होता है। इसलिए किसी सज्जन, गुरु, माता-पिता और ज्ञानी जनों का गुस्सा होना भी आपके हित में होता है। ये आपका कल्याण ही करेंगे। जो समय के साथ चलते हुए अपनी जिंदगी में कुछ करके स्वयं को ऊंचा उठाकर सूरज की तरह चमकता है तो उसकी जिंदगी कीमती होने के साथ-साथ उसे याद भी किया जाता है। क्योंकि वह अपने सिद्धांतों और नियमों का पक्का होता है। जो व्यक्ति अपनी औकात याद रखते हुए अपने अहम को जिंदगी में आने नहीं देता वही तरक्की करता है और उसे ही महत्व दिया जाता है। ऐसे व्यक्ति अपने तेज प्रताप और प्रभाव में जीते हुए अपने गुण गरिमा का आकर्षण और सौंदर्य को जीवन के अंतिम क्षणों तक बनाए रखता है। क्योंकि वह जानता है कि उसका अपना कुछ भी नहीं है जो कुछ है परमात्मा का दिया हुआ है! जीवन पर्यन्त अपने गुण गरिमा को आकर्षक बनाए रखें। सज्जनों की संगति में कल्याणकारी मार्ग पर चलें।
Comments
Post a Comment