जो खुद को संभाल लेता है, वही जीवन में सफल होता है

 जो खुद को संभाल लेता है, वही जीवन में सफल होता है

जो व्यक्ति अपना संतुलन बनाकर जीवन जीता है और जिसका मन मान अपमान से भी विचलित नहीं होता है। जो जीवन की सर्दी गर्मी और सुख-दुख में स्वयं को संभाल लेता है। वह संसार में रहते हुए भी संसार से ऊपर उठकर आसक्तिरहित और शत्रुतारहित जीवन जीते हुए अपने सारे संबंधों को परमात्मा से जोड़ लेता है। तो वह निश्चित ही परमात्मा का प्यारा बन जाता है। अपने आप को पवित्र और सशक्त बनाए रखने के लिए हमें स्वयं को प्रतिदिन प्रभु से जोड़ें रखना होगा तथा स्वयं परम सत्ता से जोड़े रखने के लिए अपने चित्त को शांत रखकर अपनी शक्ति और ऊर्जा को जगाना होगा। तभी हम अपने जीवन को संतुलित कर सफल बना पाएंगे।


#JeevanPrabhat #Preacher #Guru #Maharajshri #sudhanshujimaharaj #संतुलितजीवन #आध्यात्मिकजीवन #प्रभुसेप्रेम #InnerPeace #SpiritualWisdom #MindControl #SelfDiscipline #Bhakti #जीवनकासंतुलन #ManKaShanti #SudhanshuJiMaharaj #MotivationalHindi #BhaktiVideo #PeacefulLife #SpritualMotivation #SanatanGyan #ध्यानऔरशांति

Comments