ध्यान कोई तकनीक नहीं, वह जीवन जीने की कला है

 ध्यान कोई तकनीक नहीं, वह जीवन जीने की कला है

हम अपने चेहरे पर एक आदतों का मुखौटा लगा लेते हैं लेकिन ध्यान में हम बिल्कुल शांत हो जाएं और आपका व्यवहार ध्यानी की तरह हो जाना चाहिए ।हर चीज को योग बना लें, जीवन की हर क्रिया से इस योग को जोड़ लेना चाहिए इसके लिए भाव बहुत जरूरी है जीवन में धन कमाए उस परमात्मा के पर धन्यवाद भी करना चाहिए उसकी कृपा को अनुभव करें आप जब उसेअनुभव करेंगे तो वह योग हो जाएगा ईश्वरी कार्य जब होता है तब वही योग हो जाता है! योग का लक्ष्य भगवत प्राप्ति का होना चाहिए खुद उठो दूसरों को भी उठाओ !

सच्चा योग क्या है, जीवन में योग, परमात्मा से जुड़ना, योग और भाव, ध्यान और योग में अंतर,

योग और कृतज्ञता, ईश्वर की कृपा, योग का वास्तविक अर्थ, भगवत प्राप्ति का मार्ग, आध्यात्मिक जीवन



Comments