ईश्वर से मांगिए सिर्फ यही वरदान, मिलेगा सबकुछ!
ईश्वर से मांगिए सिर्फ यही वरदान, मिलेगा सबकुछ!
प्रार्थनाएं हम सभी को करनी चाहिए। वैदिक प्रार्थनाएं जो बहुत ही अद्भुत होती है इसे प्रत्येक व्यक्ति को अवश्य करनी चाहिए। इसका स्वर के साथ उच्चारण करने से बहुत ही सुंदर प्रभाव पूरे प्रकृति और ब्रह्मांड में पड़ता है।जिससे हमारा सौभाग्य बनता है और हमारा जो ओरा है वह अच्छा बनकर हमारे लिए सुरक्षा कवच बन जाता है इसलिए प्रार्थना करते समय प्रभु से स्वयं के लिए ऐश्वर्य खुशियां और स्मृद्धियां मांगनी चाहिए जो हमारे जीवन में समा जाए और हमारे अंदर तभी टिकेगा जब इसको धारण करने की शक्ति हमारे अंदर होगी। विपरीत परिस्थिति में ईश्वर आपकी लाज तभी बचाता है जब आपकी श्रद्धा विश्वास अपने गुरु और ईश्वर पर मजबूत होता है आपकी मेहनत और उसकी रहमत दोनों मिलकर चमत्कार करती है। इसलिए प्रतिदिन प्रभु से प्रार्थना करते हुए कहें कि हमें कर्तव्य कर्म करने योग्य बनाएं और उसे निभाते हुए ऐश्वर्य स्मृद्धि द्वारा हमारा सौभाग्य बढ़ाएं। वैदिक प्रार्थना को अपनी सुरक्षा कवच बनाएं। प्रार्थना से ऐश्वर्य स्मृद्धि द्वारा सौभाग्य वृद्धि करें।
#JeevanPrabhat #Preacher #Guru #Maharajshri #sudhanshujimaharaj #आत्मशक्ति #SpiritualPower #ManifestationVsTruth #गुरुकृपा #SelfBelief #SpiritualAwakening #InnerStrength
Comments
Post a Comment