कल्याण का रहस्य- जानिए आत्मिक उन्नति का सूत्र
कल्याण का रहस्य- जानिए आत्मिक उन्नति का सूत्र
जिनके होने की सार्थकता है उनके संगति करना हमारा कर्तव्य है चतुर लोग दूसरों को परेशान करके उनके जिंदगी को दुखी कर देते हैं समाज के बहुत सारे लोग गलत मार्ग को आसान समझते हैं जबकि यह श्रेयस्कर नहीं है
दान देने वाला बहुत प्रसन्न रहता है आप जो भी कार्य करें वह आपकी पहचान बने अहिंसक बने तब आप पूजनीय हो जाएंगे हिंसा से बचें हिंसा कई तरह की होती है जैसे ऑफिस में ,व्यापार में ।ऐसे लोग दूसरों के लिए आदर्श नहीं हो सकते माफ करने वाले को माफ भी किया जाता है और परमात्मा भी यही करता है!
Comments
Post a Comment